भाजपा नेताओं के पास आने लगी टिकट के दावेदारों की भीड़, नए लोगों को मौका देने की मांग
रायपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से लगातार भाजपा नेताओं के पास अब टिकट के दावेदारों की भीड़ आने लगी है। पार्टी कार्यालय से लेकर नेताओं के ऑफिसों में भी सुबह से शाम तक दावेदारों भीड़ लगी रहती है। सबसे ज्यादा दावेदार तो प्रदेश कार्यालय में महापौर और अध्यक्ष के आ रहे हैं। इसके बाद जिला पंचायत, नगर पंचायतों के चुनाव लड़ने वाले भी अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। चूंकि चुनाव के दौरान किसी भी दावेदारों को निराश नहीं किया जा सकता है इसलिए नेता भी दावेदारों को सधे हुए लहजे में जवाब दे रहे हैं। साथ ही कहते नजर आते हैं कि नाम पर विचार जरूर किया जाएगा।
दूसरे की शिकायत भी
चूंकि निकाय चुनाव में कार्यकर्ता ही अपनी दावेदारी ठोंकते हैं। इसलिए दावेदारों की संया अधिक है। ऐसे में कई दावेदार तो अपने प्रतिद्वंदी दावेदारों की शिकवा शिकायत कर उनका पत्ता साफ करने में लगे हुए हैं। वहीं, कई कार्यकर्ता इस बार नेताओं से साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को ही टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
नए लोगों को मौका देने की मांग
वार्डों में भी पार्षद टिकट के दावेदारों की संया खासी है। एक-एक वार्ड से 5 से 8 दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। साथ ही इस बार दो-तीन बार के पार्षद हैं, उन्हें टिकट न देने की भी मांग कर रहे हैं। नए लोगों को टिकट देने की मांग के साथ ही कार्यकर्ता कह रहे हैं जो पार्षद रह चुके हैं उन्हें संगठन का काम सौंपा। ताकि नए लोगों को भी चुनाव लड़ने का अनुभव मिले।
जिला अध्यक्षों के पास भी आ रहे आवेदन
वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए जिला अध्यक्ष से लेकर अपने खास नेताओं से भी जुगाड़ लगा रहे हैं। जिला अध्यक्षों के पास तो हर दिन 10 से 15 आवेदन आ रहे हैं। रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष के पास अब तक 100 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
नगरीय निकाय चुनाव-2025 के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को पार्टी की घोषणा पत्र समिति की घोषणा की गई है। भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल समिति के संयोजक और विधायक सुनील सोनी सह संयोजक बनाए गए हैं।
जबकि पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन, राजेश अग्रवाल, मधुसूदन यादव, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंह देव, पंकज झा, राकेश पाण्डेय, दीपक हस्के, सफिरा साहू, अंबिका यदु, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक और हेमंत पाणिग्राही घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
नैरेटिव एवं कंटेंट टीम घोषित, पंकज झा संयोजक
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए नैरेटिव एवं कंटेंट टीम की भी घोषणा की है। मुयमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा टीम के संयोजक बनाए गए हैं। टीम में प्रदेश प्रवक्ता दीपक हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, शशांक शर्मा, सोमेश पाण्डेय सदस्य होंगे। नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह टीम के पदेन सदस्य होंगे।