भिलाई में बड़ा हादसा, एक ही दिन में छह लोगों की मौत, अलग-अलग हादसों में गई जान
भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र में एक ही दिन चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इसमें तीन दुर्घटनाएं रात में एक शुक्रवार शाम को हुई। पहली घटना में दो बाइक आमने सामने टकराई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरी घटना में खड़ी ट्रक में जाकर बाइक सवार घुस गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना में दो कार आपस में भिड़ गई। जिसमें चार लोगों घायल हो गए। चौथी घटना में ट्रक की चपेट में दो मोपेड सवारों ने दम तोड़ दिया। सभी मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 7.30 बजे ग्राम सेमरिया बेरला रोड पर दो बाइक सवार आपस में आमने सामने भिड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार ग्राम सेमरिया निवासी सुरेश कुमार पिता सुंदरलाल (23 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची। पूछताछ में पता चला है कि दोनों बाइक सवार तेज रतार से चला रहे थे।
ट्रक मुड़ रहा था बाइक सवार पीछे घुस गया
टीआई ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे ग्राम बिरेभाठ के पास बाइक सावर नंदिनी की तरफ से पावर हाउस की ओर जा रहा था। एटमास्को कंपनी के सामने टर्निंग पर एक ट्रक मुड़ रहा था। बाइक सवार कैप-1 मिलन चौक निवासी सोनू तारे (35 वर्ष) रतार पर नियंत्रण नहीं कर सका और जाकर ट्रक के पीछे घुस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। धमधा रोड पथरिया चौक के पास देर शाम को दो कारें आपस में टकरा गई। कार सीजी 07 सीटी- 7138 को चालक रीतेश शाक्य चला रहा था। सामने से कार सीजी-07 एमए 9476 आ रही थी। इसमें तीन लोग सवार थे। दोनों कार में सीधी भिडंत हो गई। दूसरी कार में सिर्फ चालक था। चारों को चोट आई है।
ट्रक से भिड़े मोपेड सवार, दो की मौत
टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि चौथी घटना शुक्रवार को शाम करीब 7.30 बजे अहेरी एरोड्रम के पास की है। सड़क किनारे हाइवे खड़ा था। मोपेड पर सवार दो युवक भिलाई की ओर से जा रहे थे। एरोड्रम के पास पहुंचते ही गाड़ी लडख़ड़ा गई और सीधे जाकर हाइवा के पीछे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से दोनों की मौत हो गई। दोनों की पहचान नहीं हुई है। दोनों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस उनकी शिनात करने में जुटी हुई है।