छत्तीसगढ़रायपुर

IPL में धूम मचाएंगे छत्तीसगढ़ के ये 7 खिलाड़ी, ऑक्शन का होंगे हिस्सा खबरगली

रायपुर। इस साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होगा जहां खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में पहली बार छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होगें। छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों के नाम भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल किए गए हैं।

ये खिलाड़ी होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार जो 7 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। जिसमें आयुष पांडेय, अजय मंडल, शुभम अग्रवाल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव,आशीष डहरिया और प्रशांत पैकरा का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखी गई है। आपको बता दें कि आशीष डहरिया पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे हैं।

कब होगा ऑक्शन

24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन किया जाएगा। खिलाड़ियों की बोली के लिए सभी टीमें सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचेंगे, ईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए देश-विदेश से कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। जिसमें 1165 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं मेगा ऑक्शन से पहले 46 खिलाड़ियों को टीमों की तरफ से रिटेन किया गया है।

Admin

Reporter