भारत के तीन राज्यों में हुआ कोरोना विस्फोट,पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक मामलों का रिकॉर्ड
Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होने लग गए हैं। देश के तीन प्रमुख राज्य दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सामुदायिक संक्रमण की आशंका जतायी जा रही है। देश में 25 जून को रिकॉर्ड 18 हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद देश में अभी तक 4 लाख 91 हजार 170 मामले आ चुके हैं।
भारत के तीन राज्यों में 25 जून को कोरोना विस्फोट हुआ है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में 11500 से अधिक मामले आए हैं। महाराष्ट्र में 4842 लोगों में कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 3509, दिल्ली में 3390 मामले आए हैं। तेलंगाना में 920, उत्तर प्रदेश में 636, गुजरात में 577, पश्चिमी बंगाल में 475, हरियाणा में 453, कर्नाटक में 442 मामले आए हैं।
भारत में 25 जून को रिकॉर्ड 18185 मामले आए के बाद देश में अभी तक 4,91,170 लोगों में संक्रमण फैलने की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,85,671 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 1,90,136 लोग अभी भी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 13,983 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।
देश में 15 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर चुका है। 25 जून को 401 लोगों की मौत के बाद अभी तक 15308 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी तक सर्वाधिक 6931 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 2429, गुजरात में 1754, तमिलनाडु में 911 लोगों ने अभी तक जान गंवाई है।