LatestNewsघटनाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत

Chhattisgarh।Durg: – शिवनाथ नदी में एक पिकअप गिर गई. जिससे उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, पुरुष और तीन बच्चे हैं. एसडीआरएफ की टीम ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला. जिसमें मौजूद सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.

घटना पुलगांव थाना क्षेत्र का है, थाना प्रभारी तपेश्वर सिंह नेताम ने बताया कि घटना मंगलवार-बुधवार रात की है. गाड़ी में सवार लोग अंजोरा से दुर्ग लौट रहे थे. शहर की ओर आने से पहले सभी ने राजनांदगांव के KGN ढाबा में रात का खाना भी खाया था. इस बात की भी खुलासा हुआ है कि भोजनालय में 5 लोगों ने खाना खाया था. इन चारों के साथ एक और पुरुष भी था. उसके भी डूबने की आशंका पर एडीआरएफ की टीम नदी में तलाशी अभियान चला रही है.मृतकों की पहचान बोरसी के ललित साहू के रूप में हुई है. 35 से 40 के बीच उम्र हो सकती है. महिला और दोनों बच्चों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. महिला की उम्र 30 से 32 वर्ष है. दोनों बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है. बच्चों की उम्र 9 साल और 11 साल है. फिलहाल सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube