Latestछत्तीसगढ़

सीजीपीईबी के 188 पदों के लिए निकली भर्ती, योग्यता 12 पास और वेतन 70 हजार से भी ज्यादा

CGPEB Job 2023:- सरकरी नौकरी चाहिए और हर आप सिर्फ 12 पास है तो भी चिंतित न हों। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने हैंडपंप टेक्निशियन के पद पर भर्ती निकाली है.

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 सितंबर, आपके पास फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 6 दिन है।

आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को सीजीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है- cgvyapam.cgstate.gov.in

पदों की संख्या -188

सैक्षणीक योग्यता-

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास ।

2.कैंडिडेट के पास फीटर, मैकेनिकल, मोटर मैकेनिकल या ट्रेक्टर मैकेनिकल ट्रेड में से किसी एक में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र सीमा-18-35 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

मासिक वेतन-22400 से 71200 रूपये तक (लेवल 5 के अनुसार)

भर्ती प्रक्रिया – 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे और इसमें प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube