छत्तीसगढ़जुर्म

बीजेपी नेता की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

बीजेपी नेता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पूरा मामला लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र का है। यहां ग्राम गोल्हापारा में भाजपा नेता शत्रुघ्न साहू की लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव का पंचनामा कर मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के सिर पर काफी गहरे जख्म हैं जिससे मालूम पड़ रहा है कि उस पर धारदार हथियार से वार किया गया है. शव देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का ही लग रहा है. पुलिस यह भी आशंका व्यक्त कर रही है कि इस वारदात को दूसरी जगह से अंजाम देकर लाश को यहां लाकर फेंका गया है.

बताया जा रहा है कि मृतक शत्रुघ्न साहू आदतन अपराधी था और थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. इस मामले में एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मृतक का काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले ही इसके छोटे भाई ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मृतक भाजपा गोड़खाम्ही मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री पद पर पदस्थ था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube