FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

बस्‍तर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय महारानी अस्पताल की दो संविदा नर्सों ने दवाओं के हाइडोज का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया

जगदलपुर छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय महारानी अस्पताल की दो संविदा नर्सों ने बुधवार की शाम दवाओं के हाइडोज का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले संविदा नर्स जिज्ञासा और रुबीना बेगम ने अपने वाटसएप स्टेटस पर लिखकर आरोप लगाया है कि महारानी अस्पताल में उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

इसके पीछे डा. केके नाग, लक्ष्मी टांडिया, सौरव कोचर को उन्होंने जिम्मेदार ठहराते लिखा है कि उन्हें धमकियां दी जाती है। संविदा पद पर होने के वजह से छोटे पद को लेकर ताने मारे जाते हैं और डांट-फटकार की जाती है। इसी वजह से वे आत्महत्या करने की सोच रहे हैं।

इधर, इस प्रकरण में अस्पताल अधीक्षक संजय प्रसाद ने कहा है कि जिला अस्पताल के कुछ स्टाफ ने दवाओं का अतिरिक्त सेवन किया है। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। इसके पीछे उन्होंने कार्यस्थल पर प्रताड़ित होने को वजह बताया है। जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

akhilesh

Chief Reporter