FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

अमरकंटक एक्सप्रेस में दो यात्रियों से शराब जब्त

बिलासपुर। अमरकंटक एक्सप्रेस में जीआरपी की विशेष टीम ने दो यात्रियों से 20 बाटल शराब जब्त की है। आरोपित यात्री के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

एसआरपी रेल रायपुर निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने से जीआरपी अपराध नियंत्रण टीम के सदस्यों के द्वारा द्वारा सोमवार को ट्रेन 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक व्यक्ति नाम खेमचंद चौधरी पिता रामाधार चौधरी (42वर्ष ) पता बाबाटोला सिंधी केम्प ,थाना – हनुमानताल ज़िला जबलपुर (मध्यप्रदेश )2 – सुरेश अहिरवार पिता- मुन्नी लाल अहिरवार उम्र 25 वर्ष पता-बाबाटोला सिंधीकेम्प थाना हनुमानताल ज़िला जबलपुर (मध्यप्रदेश) के पास से बैग में 10-10 बाटल शराब चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया।

शराब जब्त कर उक्त दोनों आरोपित के खिलाफ जीआरपी थाना बिलासपुर द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में विशेष रूप से योगदान उप निरीक्षक भूपेश राठौर ,प्रधान आरक्षक इंद्रजीत बघेल आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे शामिल रहे। मालूम हो कि हाल ही में शासकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जीआरपी में इस विशेष टीम का गठन किया गया है जब से यह टीम बनी है लगातार ट्रेनों में कार्रवाई हो रही है।

कुछ दिन पहले बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया था। अब शराब की जब्ती हुई है। इस कार्रवाई से यह है कि ट्रेनों में लंबे समय से नशे की सामग्रियों का परिवहन हो रहा है। विशेष जांच नहीं होने के कारण आरोपित बड़ी आसानी से नशे का सामान संबंधित ठिकानों में डंप कर लेते थे , पर अब वह टीम ऐसे अपराधियों पर विशेष नजर रखी हुई है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube