सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई यात्रियों से भरी बस
बिलासपुर। भोजपुरी टोल प्लाजा के पास रायपुर की ओर से आ रही बस के चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। हादसा सोमवार की सुबह 3:00 बजे हुआ। इसमें बस सवार 20 यात्रियों को चोटें आई है। घायलों को बिल्हा और सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो लोगों को स्थिति गंभीर होने पर रिम्स रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
रायपुर निवासी सुरेश तिर्की ने बताया कि वे अपनी पत्नी संध्या के साथ गृहग्राम जशपुर जा रहे थे। देर रात वे रायपुर से रवाना हुए। तड़के सुबह 3:00 बजे के करीब बस में सवार यात्री नींद में थे। इसी दौरान जोर का झटका लगा। झटके से यात्रियों की नींद खुल गई। हादसे की जानकारी लगते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। कई लोगों को चोटे आई थी। किसी ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग को भी इसकी सूचना दी गई।
थोड़ी ही देर में डायल 112, हाईवे पेट्रोलिंग के साथ ही दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पेट्रोलिंग के वाहन और एंबुलेंस से घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया। सुरेश और संध्या को सिम्स रेफर किया गया। सिम्स में प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर चले गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही हिर्री पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
बिलासपुर के ब्लैक स्पाट पर कम नहीं होती वाहनों की रफ्तार, हादसों में लोग गंवा रहे जान
भोजपुरी टोल प्लाजा के पास भारी वाहनों के चालक लापरवाही बरत रहे हैं। चालक वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े करते हैं। पार्किंग लाइट और सुरक्षा साधनों का उपयोग नहीं करने के कारण तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहनों से जा टकराते हैं। बीते दिनों इसी तरह हुए हादसे में ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है।