बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त को भीड़ पीटा, पुलिस ने तीन आरोपितों लिया हिरासत
दुर्ग जिले में बच्चा चोरी के संदेह में चरोदा में 3 साधुओं की पिटाई की घटना के बाद जिले के ही होते ही थाना क्षेत्र के ग्राम मचांदुर चौकी क्षेत्र में एक घटना हो गई। गुरुवार की शाम को मचान्दुर चौकी क्षेत्र के ग्राम खोपलीडीह गांव में दशहरा उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने एक विक्षिप्त की पिटाई कर दी मचंदूर चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति बार-बार महिलाओं के पास जा रहा था इस दौरान किसी ने अफवाह उड़ा दी कि बच्चा चोर विक्षिप्त बनकर आया है।
इसके बाद दशहरा उत्सव देखने पहुंचे लोगों में से कुछ लोगों ने उक्त विक्षिप्त को घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी मेले में कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस को जब जानकारी लगी तो किसी तरह विक्षिप्त को बचाया। विक्षिप्त को पुलिस अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। उसे राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर भेजा जा गया है।
इधर, इस संबंध में एसपी दुर्ग डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना घटना का जो वीडियो प्रसारित हुआ उसके आधार पर तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया है वहीं अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते पांच अक्टूबर को दशहरा उत्सव के दौरान पुरानी भिलाई के गणेश चौक चरोदा बस्ती में 3 साधुओं से मारपीट कर दी गई थी। तीनों साधु भिक्षावृत्ति के लिए चरोदा बस्ती में गए हुए थे।
इस दौरान वहां उपस्थित कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई की तीनों साधु बच्चों को प्रसाद में नशीली दवा बांट रहे हैं और इसके बाद उन्हें अगवा कर लेंगे। इस अफवाह के बाद भीड़ उग्र हो गई और तीनों साधुओं के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में पुलिस ने शुक्रवार तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पतासाजी में पुलिस लगी हुई है। कुल 40 लोगों की पहचान कर ली गई है।