GeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़

साधुओं की पिटाई मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान

दुर्ग। जिले के चरोदा में 3 साधुओं की पिटाई मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि घटना के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन घटना के क्या कारण रहे हैं वह पता किया जा रहा है, फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। कारणों का पता चलने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

इस पूरे मामले पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भी जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। सरोज पांडे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस तरह के घटनाक्रम में लगातार बढ़ोतरी हुई है जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की बेदम पिटाई

दुर्ग जिले में बच्चा चोरी की घटना को लेकर 3 साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां दुर्ग के चरोदा में 3 साधुओं की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि यह तीनों साधु पिछले 2 दिनों से भिलाई के इलाकों में घूम रहे थे। कल देर रात दशहरा पर इन साधुओं को चरोदा इलाके में घूमते हुए देखा गया था।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube