घर की छत में शराब की टंकी, दरवाजे में लगा रखा था नल, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ : जिले के खरसिया चौकी क्षेत्र के अंजोरीपाली गांव में आबकारी विभाग की टीम ने शातिर तरीके से महुआ शराब बिक्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। दरअसल आरोपी द्वारा अपने घर के ऊपर छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी। जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था। इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के घर में दबिश देकर सघनता से जांच किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आबकारी विभाग ने आरोपी के घर की टंकी की तलाशी ली तो उसमें 30 लीटर महुआ शराब मिला, जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।