दोस्त का रस्सी से गला घोंट कर हत्या, दो दिन से थी गायब ;
अजमेर में एक युवती ने अपनी ही दोस्त का रस्सी से गला घोंटकर मर्डर कर दिया। हत्या के बाद वह पाली अपने परिचित के यहां चली गई। बुधवार रात जब परिचित को बताया तो वह हैरान रह गया। परिचित ने गुरुवार सुबह पुलिस को कॉल कर कमरे में लाश पड़ी होने की जानकारी दी। पुलिस ने गेट खोला तो युवती का शव पड़ा था। हत्या का कारण रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवती को पाली से डिटेन कर लिया है। मामला अजमेर के रामगंज थाने के अजय नगर का है।
जानकारी के अनुसार 32 साल की ज्योति क्लॉक टावर थाना के उसरी गेट रावण की बगीची में पिता रमेश चंद धानका के साथ रहती थी। ज्योति और अजय नगर में रहने वाली अनुराधा (36) दोनों दोस्त थी। ज्योति 6 सितंबर को सुबह 11 बजे से गायब हो गई थी।
रमेश चंद ने क्लॉक टावर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया- बेटी मंगलवार सुबह 11 बजे जॉब पर जाने की कहकर निकली, लेकिन लौटी नहीं है। उसकी स्कूटी और मोबाइल भगवान गंज में मिले। मामले की जांच SI दयानंद शर्मा कर रहे थे।
इस बीच रामगंज थाना पुलिस को अजय नगर में कमरे में लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश ज्योति की निकली। रामगंज थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अनुराधा ने ज्योति का रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। जहां मर्डर हुआ वह अनुराधा का ही मकान है।
घटना के बाद अनुराधा मकान में ताला लगाकर पाली चली गई। वह यहां एक परिचित के घर ठहरी थी। बुधवार रात उसने परिचित को इस घटना के बारे में बताया तो वह चौंक गया। परिचित ने गुरुवार सुबह 9 बजे रामगंज थाने में कॉल कर घटना के बारे में बताया।
दोनों करती थी ब्याज का काम, लेन-देन में हत्या
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ज्योति और अनुराधा दोनों ही ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। यह भी सामने आया कि रुपए के लेन-देन को लेकर अनुराधा ने ज्योति की हत्या की है। ज्योति अपने पिता के साथ रहती थी, जबकि अनुराधा अकेली ही रहती थी। उसके पहले पति की मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरी शादी की थी, लेकिन पति और दो बच्चे अनुराधा से अलग ही रहते थे।
रस्सी से गला घोंटकर मारा
रामगंज थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए। साथ ही पाली पुलिस को सूचना कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।