FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

सरपंच संघ ने पंचायत सचिव के विरुद्ध की शिकायत, मंत्री हुए सख्‍त,

रायपुर –  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे बड़े ही तेवर में नजर आए। दरअसल, प्रदेश सरपंच संघ ने मंत्रालय में मंत्री से मुलाकात की। सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों और समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। बैठक के दौरान बिलासपुर के जनपद पंचायत तखतपुर की ग्राम पंचायत जरौधा के सरंपच ईश्वर साहू और अन्य पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा कार्य में लापरवाही व ड्यूटी से गैर हाजिर रहने की शिकायत की।

पंचायत मंत्री से मिला प्रदेश सरपंच संघ, कई समस्याओं से कराया अवगत

इस पर मंत्री चौबे ने तत्काल मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को ग्राम पंचायत जरौधा के सचिव मनमोहन टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। मंत्री चौबे ने सरपंच संघ की मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरपंच के मानदेय को दो हजार रुपये से बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दिया है। ग्राम पंचायतों वित्तीय अधिकार में भी बढ़ोतरी की है। ग्राम पंचायतों को अब 50 लाख रुपये तक के कार्य कराने का अधिकार सौंपा गया है।

मंत्री बोले-आंदोलन और प्रदर्शन निदान नहीं

मंत्री चौबे ने संघ के पदाधिकारियों से दो टूक कह दिया कि आंदोलन और धरना प्रदर्शन किसी भी समस्या का निदान नहीं है। प्रदेश सरपंच संघ के पदाधिकारी जब चाहें उनसे मुलाकात कर अपनी बातें बता सकते हैं। पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशि के उपयोग, मनरेगा के कार्यों के लिए अग्रिम राशि और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की राशि में बढ़ोत्तरी किए जाने का मामला भारत सरकार से संबंधित है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से वह चर्चा कर आवश्यक पहल करने का आग्रह करेंगे। बैठक में प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, सचिव मोती पटेल, प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल, महामंत्री कोपा कुंजाम आदि मौजूद रहे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube