FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित भव्य रुद्राभिषेक संपन्न; धर्मानुरागी श्रद्धालु सम्मिलित हुये.

समग्र ब्राह्मण परिषद क्षेत्र छत्तीसगढ़ द्वारा एक दिवसीय 11,000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक पूजन सहित महाआरती आज पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में संपन्न हुई.
सुबह 7 बजे मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण से प्रारंभ हुआ यह आयोजन सायंकाल 4 बजे तक चला, आचार्यों द्वारा विधिवत रूप से वेदी पूजन, षोडशोपचार पूजन, पूजन दशांश हवन आदि कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इसके बाद विसर्जन झांकी निकाली गई जिसमें सभी पार्थिव शिवलिंगों को दूधाधारी मंदिर स्थित महाराजबंद तालाब में विसर्जित किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 500 श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता दर्ज की.
कार्यक्रम के लिए पूरी पूजन व्यवस्था संगठन द्वारा की गई थी यह पूजा श्रद्धालुओं के लिए पूर्णता निःशुल्क थी.
इस आयोजन में रायपुर जिला, शहर सहित दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़ के सनातन धर्मानुरागी श्रद्धालु सम्मिलित हुये.
इस कार्यक्रम में  प्रमिला तिवारी,  आरती उपाध्याय, स्वाति मिश्रा, सीमा दुबे,  शशि दिवेदी,  सरिता तिवारी,  ज्योति शर्मा,  अर्चना दीवान, सविता शुक्ला,  खुशबू शर्मा  प्रभा दुबे,  कालिंद्री उपाध्याय,  वीणा शर्मा, सुनीता शर्मा,  सुषमा तिवारी एवं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा यह समस्त सहयोगी तथा शैलेंद्र रिछारिया, विवेक दुबे, सजल तिवारी, गौरव मिश्रा, दीपक शुक्ला जी अनुराग त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी चक्रेश तिवारी, गोपालधर दीवान, श्रीकांत तिवारी, संजय शर्मा एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube