FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedटेक्नोलॉजीराष्ट्रीयव्यापार

153 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 8 अगस्त तक करें आवेदन

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 152 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 8 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

योग्यता

इन पदों के लिए ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग), सीए और सीएमए की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशन) पद के लिए आवेदन की तय आयु सीमा ग्रेजुएट के लिए 30 साल और डिप्लोमा इंजीनियर के लिए 32 साल है। वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंटस्) पद पर आवेदन करने की तय आयु सीमा 30 से 35 साल है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो आपके सर्टिफिकेट, कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी।

सैलरी

नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार के भुगतान की जरूरत नहीं होगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube