FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीय

जो बीजेपी का विरोध करेगा ईडी उसको अपना निशाना बनाएगी ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संजय राउत को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर केंद्र सरकार और ईडी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि ईडी एक राजनीतिक उद्देश्य के लिए काम कर रही है। पिछले 8 सालों के ईडी का इतिहास देखेंगे तो पता चल जाएगा कि जो बीजेपी का विरोध करेगा ईडी उसको अपना निशाना बनाएगी। सीएम ने कहा कि गैर भाजपा राज्यों में ईडी दबाव बनाने का काम कर रही है। पुलिस लाइन हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम ने गुजरात मॉडल और छत्तीसगढ़ मॉडल के साथ प्रदेश में हो रही वर्षा को लेकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर कहा कि लगभग सभी जगह अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन, कुछ जगहों पर कम बारिश की बात सामने आई है । ऐसे में मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वो कलेक्टर से बात कर नजरी आंकलन करें। बघेल ने छत्तीसगढ़ मॉडल और गुजरात मॉडल को लेकर कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों खर्च कर सजाती-संवारती है, उसके बाद निजी हाथ में बेच देती है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में हम लोगों के खातों में सीधा पैसा डालने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मॉडल लोगों के जेब से पैसा निकालने का काम कर रही और हम लोगों को सशक्त बनाने का।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube