24 घंटे काम करेंगे बाढ़ नियंत्रण कक्ष , CM के निर्देश
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नगर निगम कमिश्नरों को मानसून से पहले शहरों में चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी नगर निगम कमिश्नरों को सुबह 6 बजे से फील्ड पर पहुंचने के लिए कहा गया है।
मानसून से पहले शहरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में सीएम बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन सचिव अलरमेल मंगई डी सभी नगर निगम आयुक्त की हाई लेवल मीटिंग ले रही हैं। निगम कमिश्नरों को जल भराव से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने कहा गया है। सभी शहरों में 24 घंटे बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी, जो 24 घंटे काम करेंगे।
बड़े व छोटे नालों की सफाई करने के साथ-साथ बस्ती व कालोनियों में नालियों की भी सफाई करने के लिए कहा गया है। साथ ही, निचली बस्तियों में जहां पानी भरने की शिकायत रहती है, वहां खासतौर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।