FEATUREDGeneralNewsUncategorizedराष्ट्रीय

रेलवे, सेना, शिक्षा विभाग समेत 14 विभागों में वैकेंसी; 70 हजार पदों पर होंगी भर्तियां:

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अगले 7 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 14 विभागों में लगभग 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें BSF में 281, कृषि विभाग में 189, रेलवे में 9248, शिक्षा विभाग में 460, UPSC में 161, आंगनबाड़ी में 1033, भारतीय सेना में 174, IBPS में 8106, पुलिस में 186 समेत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 65 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

BSF ने ग्रुप B और C में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जानिए जरूरी योग्यता, पद और आयु सीमा के बारे में

पद वैकेंसी योग्यता ​​​​ आयु सीमा
एसआई (इंजन चालक) 6 12वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी) 22-28 वर्ष
एसआई (कार्यशाला) 2 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री 20-25 वर्ष
एचसी (मास्टर) 52 10 वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट 20-25 वर्ष
एसआई (मास्टर) 8 12वीं पास + मास्टर सर्टिफिकेट 22-28 वर्ष
एचसी (इंजन चालक) 64 10 वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (द्वितीय श्रेणी) 20-25 वर्ष
एचसी (कार्यशाला) 19 संबंधित क्षेत्र में आईटीआई 20-25 वर्ष
कांस्टेबल (चालक दल) 130 10वीं पास + नाव का 1 वर्ष का अनुभव + तैराकी 20-25 वर्ष
​​​​सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस
भर्ती परीक्षा में ग्रुप B पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप C पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

आवेदन से पहले देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने JEN (कनिष्ठ अभियंता) के 189 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 144 और टीएसपी के लिए 45 पद शामिल हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई और 6 जुलाई तक चलेगी। कृषि विभाग में होने वाली इस भर्ती की परीक्षा 10 सितंबर में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

योग्यता
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही उन्हें हिंदी टाइपिंग आना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हें राजस्थान की भौगोलिक जानकारी भी होनी चाहिए।

आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

आयु सीमा में छूट के नियम

राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 साल
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 साल
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 साल
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube