FEATUREDLatestNewsUncategorizedराष्ट्रीयशिक्षा

56,000 तक मिलेगी सैलरी, आज रात 12 बजे तक करें अप्लाई

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 60 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 30 साल से लेकर 57 साल तक के 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट curaj.ac.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कैंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट इंटरव्यू और प्रैक्टिकल के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

लाइब्रेरियन- 1 पद
डिप्टी लाइब्रेरियन- 1 पद
इन्फॉर्मेशन साइंटिस्ट- 1 पद
सिस्टम एनालिस्ट- 1 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी- 4 पद
नर्सिंग ऑफिसर- 1 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 3 पद
असिस्टेंट- 1 पद
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 4 पद
फार्मासिस्ट- 1 पद
स्टैटिकल असिस्टेंट- 1 पद
लैब असिस्टेंट- 5 पद
अपर डिवीजन क्लर्क- 9 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 1 पद
ड्राइवर- 1 पद
कुक- 1 पद
एमटीएस- 6 पद
किचन अटेंडेंट- 2 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट- 3 पद
ड्रेसर- 1 पद
शैक्षिक योग्यता

लाइब्रेरियन/डिप्टी लाइब्रेरियन- कम से कम 55% अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/इन्फॉर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री।
इन्फॉर्मेशन साइंटिस्ट- M.E./ M.Tech. (कंप्यूटर विज्ञान / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष) या प्रथम श्रेणी B.E./B.Tech. (कंप्यूटर विज्ञान / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष) साथ ही संबंधित फील्ड में तीन साल का अनुभव. या फर्स्ट क्लास एमसीए की डिग्री और तीन साल का अनुभव।
सिस्टम एनालिस्ट- फर्स्ट डिवीजन एम.टेक./ एमई (कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) या समकक्ष या प्रथम श्रेणी B.E./B. टेक. (कंप्यूटर विज्ञान/ आईटी) या समकक्ष और दो साल का अनुभव।
प्राइवेट सेक्रेटरी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
नर्सिंग ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री. या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन में एम.टेक./ एम.ई. वैज्ञानिक उपकरणों के रखरखाव का तीन (03) वर्ष का अनुभव।
असिस्टेंट- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री या मास्टर्स की डिग्री. साथ ही किसी केंद्रीय या राज्य विश्वविद्यालय या रिसर्च इंस्टीट्यूशन या आटोनॉमस ऑर्गनाइजेशन में फाइनेंस एवं अकाउंट्स/एडमिनिस्ट्रेशन का अनुभव होना चाहिए।
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस/लाइब्रेरील साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
सैलरी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 20,000 से लेकर 56,000 तक सैलरी दी जाएगी।

फीस

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और महिला कैंडिडेट्स से फीस नहीं ली जाएगी।

जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.curaj.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- “recruitment tab” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- अब डॉक्यूमेंट और फीस सबमिट करें।
स्टेप 5- फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।
स्टेप 6- अब चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
बता दें, एक ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना होगा और इसे फीस भुगतान रसीद सहित, एक लिफाफे में विधिवत “पोस्ट के पद के लिए आवेदन” लिखकर “राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, एनएच-8, बांदरसिंदरी, किशनगढ़, डिस्ट्रिक्ट – अजमेर, 305817 राजस्थान” पर भेजना होगा।

आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर देखें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube