तहसीलदारों को किया गया इधर से उधर, मिला नया स्थान
रायपुर – राज्य सरकार ने तहसीलदारों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी आदेश में चार तहसीलदारों के ट्रांसफर किये गये हैं। राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव एमडी दीवान के हस्ताक्षर से जारी आदेश में जिन चार तहसीलदारों के दबादले हुए, उनमें सरगुजा, बेमेतरा, रायपुर और बिलासपुर से 1-1 तहसीलदार शामिल हैं।
सुभाष शुक्ला को सरगुजा से बेमेतरा भेजा गया है।
प्रकाश चंद्र साहू को बेमेतरा से सरगुजा ट्रांसफर किया गया है
अभिषेक राठौर को रायपुर से बिलासपुर भेजा गया है
अश्वनी कंवर को बिलासपुर से रायपुर तबादला किया गया है।
सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है कि वो तबादला वाले स्थान में 7 दिनों के अन्दर ज्वाइन कर अपना योगदान दें। अगर तय समय में वो भारमुक्त नहीं होते हैं , अधिकारियों को स्वमेव भारमुक्त माना जायेगा।