FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया कार्यक्रम; 10वीं और 12वीं की परीक्षा,पूरक परीक्षा

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं जुलाई महीने में कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की पूरक परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 4 जुलाई से 12 जुलाई तक कराई जाएंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक चलनी है।

परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की एक ही पाली में होगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय तय किया गया है। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एक विषय के लिए 200 और दो विषयों के लिए 240 रुपए का शुल्क लिया है। वहीं दो से अधिक विषयों की पूरक परीक्षा के लिए 460 रुपए का शुल्क तय किया गया था। मुख्य परीक्षा में आए अंकों को बेहतर करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पूरक परीक्षाओं में शामिल होते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2-3 जून से शुरू हुई थीं। यह परीक्षा 23 मार्च तक चली। बोर्ड ने 14 मई को इसके परिणाम जारी किए थे। इसमें 6 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 74.23% विद्यार्थी पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30% परीक्षार्थी सफल हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.03 रहा।

दो साल बाद हुई थी ऑफलाइन परीक्षा

पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। 12वीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसर शीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कॉपियां जमा की। इस बार छात्रों को अपने केंद्रों पर जाकर पेपर लिखना था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *