FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedमनोरंजन

तारक मेहता की मोस्ट फेमस किरदार दयाबेन की वापसी ?, शो एक और नए चेहरे की होगी एंट्री.. TMKOC :

मुंबई –  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी की दुनिया का एक ऐसा शो है, जिसका हर किरदार लोगों के दिलों में बसता है. शो में दयाबेन का रोल दर्शकों का सबसे फेवरेट है. दयाबेन के रोल को एक्ट्रेस दिशा वकानी ने इतनी सच्चाई के साथ निभाया है कि लोग उनके इस किरदार के दीवाने हो चुके हैं. लेकिन दिशा वकानी का रोल दयाबेन लंबे समय से शो में दिखाई नहीं दिया. फैंस बेताबी से एक्ट्रेस के शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

तारक मेहता…में लौटेंगी दयाबेन

कुछ समय पहले ऐसी खबरें थीं कि मेकर्स दिशा वकानी को शो में वापस लाने की तगड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोविड की वजह से उसमें देरी हो गई. शो के दर्शक दयाबेन को देखने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में अब तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने ये ऐलान कर दिया है कि दयाबेन का किरदार शो में वापसी करेगा, अब चाहें उसे दिशा वकानी करें या कोई और एक्ट्रेस.

शो के प्रोड्यूसर ने  दयाबेन के किरदार की वापसी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा- मुझे अभी तक नहीं पता कि क्या दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में लौटेंगी या नहीं. हमारे अभी भी दिशा जी के साथ अच्छे ताल्लुक हैं, हम एक परिवार की तरह हैं. लेकिन अब वो शादीशुदा हैं और उनका बेबी है. हर कोई अपनी जिम्मेदारियों में बिजी है.

उन्होंने आगे कहा- हम सभी की पर्सनल लाइफ है, तो मैं उसपर कुछ कमेंट नहीं करूंगा. लेकिन जो भी दिशा बेन या निशा बेन हो, लेकिन आपको यकीनन दयाबेन देखने को मिलेंगी. पहले जितना एंटरटेनमेंट देने के लिए हम अपना बेस्ट करेंगे.

मुनमुन दत्ता छोड़ सकती हैं शो

शो की बात करें तो शैलेश लोढ़ा के बाद अब मुनमुन दत्ता भी तारक मेहता को अलविदा कह सकती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मुनमुन दत्ता को बिग बॉस ओटीटी के सेकेंड सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube