FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुरव्यापारस्वास्थ्य

बड़ी कार्यवाही : खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बिना वैध लाइसेंस वाले पान मसाले गोदाम में मारी छापा….

रायपुर। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। बैकुंठपुर से आई 4 सदस्यीय टीम ने बिना वैध लाइसेंस के चल रहे पान मसाले के गोदाम पर कार्यवाही की है। बस स्टैंड इलाके में संचालित इटबॉल मुकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति का हैथ में 210 बोरा राजश्री पान मसाला, 50 बोरा झाड़ा, 30 बोरा मीठा सुपाड़ी, 105 पेटी टॉफी, 40 पेटी बिस्किट और अन्य खाद्य पदार्थों मिला है। कुल 50 लाख रुपए का सामानघर में होने का अनुमान लगाया गया है।

शनिवार की दोपहर शुरू हुई कार्यवाई देर रात तक चली गई। खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्यवाही के बाद गोदाम को सील कर दिया है। विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता के साथ आई टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। अधिकारी पान मसाला और यदा का सैम्पल लेकर उसकी जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला में भेजा है।

शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने अपनी टीम के साथ इस अगस्त में छापा मारा था और आगे की कार्रवाई के लिए मामला खाद्य औषधि विभाग को दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्यवाही शुरू हुई थी। इधर लॉक डाउन में प्रतिबन्ध के बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में राजश्री पान मसाले और यदा मिलने को लेकर सवाल खड़े होने वाले हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube