किन्नर के प्यार में पागल युवक ने रचाई किन्नर संग शादी
पटना | मामला बिहार के सिवान जिले का है, जहां प्यार में पड़े एक व्यक्ति ने किन्नर के साथ शादी रचा ली. इस अनोखी शादी को लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा चल रही है. वहीं, शख्स की किन्नर संग शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार मामला जिले के मैरवा बाजार के लंगड़पुरा गांव का है. उक्त गांव के निवासी लूटन राजभर के बेटे विकास राजभर ने किन्नर रितेश के संग गोपालगंज जिला के मीरगंज में एक किन्नर के घर शादी कर ली. इस दौरान कई किन्नर समेत अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार और सुखद दामपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. बताया जाता है कि दोनों करीब छह महीने पहले एक-दूसरे से मिले. दोनों के बीच बातचीत हुई और देखते ही देखते दोनों को प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने दुनिया की परवाह ना करते हुए एक दूसरे से शादी कर ली. हालांकि, विकास के परिजन इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं है.