FEATUREDजुर्म

सरगुजा तिहरे हत्याकांड में खुलासा…

अंबिकापुर । लेंगा गाँव में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। लेंगा में 29 वर्षीय विधवा महिला उसके दस वर्षीय पुत्र और क़रीब पचपन साठ दरमियानी उम्र के ससुर की हत्या हो गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी के रुप में जिसे पकड़ा है, वह पड़ोसी ही है।

Read More :रायपुर पुलिस द्वारा सटोरियों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान

पुलिस का दावा है कि आरोपी पड़ोसी मृतक महिला से प्रेम संबंध स्थापित करना चाहता था और महिला ने इसका हमेशा प्रतिरोध किया था।बौखलाए पड़ोसी ने प्रतिरोध की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया। हत्यारोपी पहले केवल महिला की हत्या करने गया था, लेकिन बच्चे के जागने और महिला के ससुर के पहुँच जाने के बाद वे हत्या के गवाह ना बन जाएँ इसलिए उनकी भी हत्या कर दी गई।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube