सीएम बघेल के साथ बैठक कर लौटे आस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर…
सीएम बघेल के साथ बैठक कर लौटे आस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर, कहा- लौह संसाधन और उद्योग को लेकर हुई चर्चा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अच्छी बातचीत हुई है| प्रदेश में मौजूद संसाधन और लौह उद्योग को लेकर चर्चा हुई| हमारी यह पहली बैठक थी, आने वाले समय में और बैठकें होंगी| यह बात दो दिवसीय प्रवास के बाद दिल्ली रवाना होने से पहले आस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कही|
ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने कहा कि भारत के अंदर काफी संभावनाएं है| हम आने वाले समय में काफी चीजें शेयर करना चाहते हैं| आस्ट्रेलिया यहां निवेश करने को इच्छुक है, मुख्यमंत्री बघेल के साथ हुई चर्चा पर आस्ट्रेलिया में जाकर वहां के लोगों से चर्चा करेंगे| बताएंगे कि यहां के लोगों के लिए क्या कुछ किया जा सकता है|
आस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबानी के कब्जे को लेकर कहा कि पूरे विश्व ने देखा कि कितना गलत और बुरा हुआ| लोकतांत्रिक देश में इतने अलोकतांत्रिक ढंग से कब्जा किया गया, जो गलत है|