महिला आरक्षक नौ महीने से थी लापता…जाने कहां मिली और क्या कर रही थी..
छत्तीसगढ़: महिला आरक्षक नौ महीने से थी लापता… पुलिस ने खोजना शुरू किया तो हुआ चौकाने वाला खुलासा, जाने कहां मिली और क्या कर रही थी…

चूंकि महिला आरक्षक अंजना सहिस (Anjana Sahis) महावीर नगर में रहती थी इसलिए मामले की जांच न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने शुरू की पुलिस की जांच में पता चला कि महिला आरक्षक वृंदावन में है| इसके बाद टीम उसकी तलाश में वृंदावन रवाना हुई वहां टीम जब पहुंची तो कुछ देर के लिए पुलिस कर्मचारी भी चौंक गए| क्योंकि महिला आरक्षक वहां एक ठेले में पर्स और माला बेच रही थी|

उसे पुलिस कर्मचारियों ने अपने साथ चलने कहा, लेकिन उन्होंने यहां आने से मना कर दिया| पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला आरक्षक की शादी 2018 में रोहित नीरज नाम के व्यक्ति से हुई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच पारिवारिक विवाद होने के बाद दोनो अलग रहने लगे थे|