FEATUREDGeneralLatest

दर्शन के लिए ओंकारेश्वर जा रही मारुति कार पलटी…

धार-रतलाम फोर लेन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए रतलाम रेफर किया गया है।

READ MORE: आज के दिन का राशिफल…हर वर्ग के लिए जानिए दैनिक राशिफल…

जानकारी के मुताबिक रात्रि 3:15 के आसपास का है। सभी लोग राजस्थान नींहायडा के बताए जा रहे हैं, जो कि मारुति दर्शन के लिए ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान घटगारा बोराली ग्राम के बीच स्थित सुजलान फैक्ट्री के सामने मारुति वेन कार पलट गई। हादसे में 1 बच्चा सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि कार में 13 लोग सवार थे। हादसे के दौरान वेन तेज रफ्तार में थी और ज्यादा रात होने की वजह से ड्राइवर को चलती गाड़ी में ही नींद आ गई। जिसकी वजह से गाड़ी पलट गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों और मृतकों को टोल प्लाजा एंबुलेंस और 108 की सहायता से सरकारी अस्पताल बदनावर लाया गया।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube