राजधानी में पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
राजधानी में चला रही चेकिंग अभियान स्पीड बाइकर्स समेत 3 सवारी चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई…
शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस चेकिंग बढ़ा दी गई है| शहर में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग बढ़ाई है| शहर में 20 से अधिक पॉइंट्स पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. शहर के थाना और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात हैं|शहर में आज शाम ही सरेआम महिला से हुई लाखों की ठगी के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल ने बताया पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों और यातायात का बल के साथ ही अन्य पुलिस बलों के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर के महोबा बाजार, जगन्नाथ चौक, अग्रसेन चौक, फाफाडीह चौक, भारत माता चौक, बस स्टैंड के सामने, तेलीबांधा चौक, विधानसभा टर्निंग, कालीबाड़ी चौक, लाखेनगर चौक सहित कुल 20 चेकिंग पॉइन्ट बनाए गए हैं|
उन्होंने कहा कि चेकिंग लगाकर दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, वाहन में अमानक नंबर प्लेट और बुलेट वाहन में अमानक और तेज साइलेंसर वालों की चेकिंग की गई है| इस दौरान 41 बुलेट वाहनों में लगे अमानक कानफोड़ू साइलेंसर को खोलकर जब्त करने के साथ कार्रवाई की गई है|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल 84 स्पीड बाइकर्स और दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच कर बैठे व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई है|