8 घंटे तक चली सर्जरी के बाद बचाई जा सकी कैंसर मरीज की जान…
रायपुर: छह डॉक्टरों की टीम ने आठ घंटे तक गाल ब्लैडर कैंसर की सर्जरी कर राजधानी की सकीला खातून (38) की जान बचाई। शासकीय डीकेएस सुपर स्पेलियलिटी अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क सर्जरी की गई है। डॉक्टरों ने बताया कि मल्टी ऑर्गन रीसेक्शन कर निकाले गए गाल ब्लैडर कैंसर का यह पहला मामला है। यानी अब तक किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल इस तरह का ऑपरेशन नहीं किया गया।
गेस्ट्रो एंड लीवर सर्जन डाक्टर अजीत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित को पिछले दो महीने से पेट दर्द की शिकायत थी। कई अस्पतालों में इलाज से राहत न मिलने पर डीकेएस पहुंची। यहां जांच में गाल ब्लैडर कैंसर पाया गया। सीटी स्कैन, पेट सीटी, से पता चला कैंसर ने पेंक्रियास, लिवर व बड़ी आंत में भी आ चुका है।
read more:गुंडागर्दी में लगाम लगाने 20 थानेदारों का तबादला…
इस तरह हुई सर्जरी
चिकित्सक ने बताया कि आपरेशन के लिए छह डाक्टरों की टीम बनी। इसमें डा. अजीत मिश्रा के अलावा डा. आशीष गोयंका, डा. गौरव जोशी, निश्चेतना विभाग के डा. दीपक, डा. भावना, डा. लोकेश समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों ने कमान संभाली। सर्जरी के दौरान पित्त की नली, पित्त की थैली, पैंक्रियास का हिस्सा, अमाशय, छोटी आंत व बड़ी आंत के कैंसर ग्रसित हिस्से को निकाला गया। तीन सर्जरी कर महिला को नई जिंदगी मिली।
read more:रायपुर में आज कोरोना के इतने नए मरीज़…
चिकित्सक ने बताया कि इस तरह के केस की सर्जरी राज्या में अब तक किसी भी अस्पताल में नहीं हुई थी।
राज्य में अब तक इस तरह की सर्जरी किसी भी अस्पताल में नहीं हुई है। पीड़िता अब वह स्वस्थ है। हमारा अस्पताल हर बेहतर विशेषज्ञ सुविधाओं के साथ हर वर्ग के मरीजों को इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध करा रहा।