FEATUREDNewsजुर्म

दर्दनाक हादसा: सड़क हादसे में बुआ-भतीजे की मौत…राखी मनाकर लौट रहे थे घर …

यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड चौफेरवा के पास बीती रात सड़क हादसा हो गया। भाई को राखी बांधकर भतीजे के साथ बाइक से वापस आते समय बाइक सवार बुआ भतीजे को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको मौके पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा बुआ भतीजे की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर हैलट अस्पताल को रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि कानपुर जाते समय दोनों ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर जिला अस्पताल वापस आ गए। वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मृतक महिला के देवर ने बताया कि भाभी शकुंतला देवी 45 वर्ष जो हुसैनगंज अपने भाई राजा सिंह को राखी बंधने गई। थीं। और शाम होने पर घर जाने की जिद करने लगी जिस पर भाई का लड़का किशन 24 वर्ष बुआ को बाइक से लेकर घर रमवा छोंड़ने जा रहा था। तभी लखनऊ रोड चौफेरवा के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे दोनों को जिला अस्पताल लेकर आये और हालत गंभीर देख कानपुर ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

जिला अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बुआ भतीजे को पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया था जिनको कानपुर रेफर किया गया। लेकिन दोनों की रस्ते में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। और परिजनों की तहरीर पर फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई। इस हादसे के बाद दोनों परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *