LatestNewsजुर्मराष्ट्रीय

टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार…….

कानपुर| जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों के टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का आज कानपुर देहात की गजनेर थाना पुलिस ने पर्दाफास कर दिया| पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 215 लीटर डीजल के साथ दो देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए. साथ ही चोरी में प्रयोग होने वाले यंत्रो के साथ पिकप गाड़ी को भी बरामद किया| पकड़े गए अभियुक्तों में एक विकलांग भी शामिल हैं| वहीं गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार होने में सफल हो गया| जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है|

दरअसल कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों के टैंकरों से डीजल की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी| जिसको लेकर के पुलिस आलाधिकारियों ने स्थानीय थाना पुलिस को कार्यवाही करते हुए तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के निर्देश दिए थे| जिसके बाद हरकत में आई गजनेर थाना पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर जांच करना शुरू किया| जिसके चलते आज गजनेर थाना पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर गजनेर थाने के ररुआ गांव की ओर जाने वाली सड़क पर तेल चोरी करते हुए अंतर्जनपदीय गिरोह के यूपी के जिला फिरोजाबाद के सचिन सिंह सचान और संदीप कुमार, जालौन जिले के बबलू उर्फ दीपू और कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद में रहने वाले विवेक कुमार को धर दबोचा|

पुलिस ने इनके पास से 11 कैनो में भरे चोरी के 215 ली. डीजल, 19 खाली कैन और चोरी में प्रयोग होने वाले यंत्रो को बरामद कर लिया. साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों में से 2 के पास देशी कट्टा और 4 कारतूस भी बरामद हुए| वहीं पुलिस ने चोरी के माल को इधर-उधर करने वाले वाहन पिकप को भी बरामद कर लिया| पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube