सिटीजन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया झंडा… बच्चों ने ली वैक्सीन लगवाने की शपथ…
रायपुर। सिटीजन स्कूल बजरंग नगर आमापारा मैं मास्क व सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष जिसे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प पूरे देशवासी सामूहिक राष्ट्रगान संपन्न कर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद दीपक जयसवाल द्वारा स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गयात था बच्चों को शपथ दिलाया गया कि मोदी जी द्वारा बच्चों को आने वाले समय में कोरोना वैक्सीनेशन लगाया जाएगा।
READ MORE:मौसम विभाग अलर्ट: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, राजधानी समते कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी…….
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक जयसवाल का स्वागत शाला संचालक विनोद जैन सांखला व प्राचार्या नवनीत जैन सांखला द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया एवं पधारे सभी अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लगभग 30 से 40 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
READ MORE:अफगानिस्तान अपडेट : आईएएफ विमान के द्वारा गुजरात के जामनगर में उतरे भारतीय अधिकारी
ध्वजारोहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जैन युवा मोर्चा के पदाधिकारी लोकेश चंद्रकांत जैन महावीर कोचर गौतम बोथरा जितेंद्र सेठिया उपस्थित रहें। शाला संचालक विनोद जैन सांखला व प्राचार्य नवनीत जैन सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के उप प्रधान अध्यापिका नमिता सोनी एवं टीचर रितु शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया व सभी शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।