मौसम विभाग अलर्ट: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, राजधानी समते कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी…….
रायपुर। मानसूनी तंत्र के प्रभाव के चलते मंगलवार सुबह से ही राजधानी रायपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ ही बादल भी छाए रहे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने के भी आसार बने हुए है। हल्की बूंदाबांदी होने व बादल छाने से मौसम भी अच्छा रहा। साथ ही अधिकतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आएगी।
मानसून की बेरुखी के चलते इस साल अभी तक प्रदेश के जलाशय आधे से थोड़े अधिक ही भरे है। खेतों में भी पानी नहीं होने के कारण बियासी का काम रूका हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से मानसून के वापस लौटने की उम्मीद है। किसानों को भी अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है।
आखिरी सावन सोमवार को राजधानी रायपुर सहित राजनांदगांव, धमतरी में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश ने तापमान बढ़ने से बढ़ने लगी गर्मी से राहत दिलाई। अब मानसूनी तंत्र के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है और अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में और पूर्वी छोर हरदोई, पारादीप और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से ही मंगलवार 17 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।