FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESराजनीतिरायपुरस्वास्थ्य

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट… 1500 से कम….

छत्तीसगढ़ |  प्रदेश में एक्टिव केस 1500 से कम हो गए हैं।इस मामले में 159 मरीजों के साथ बस्तर जिला फिर टॉप पर पहुंच गया है।

 

 

 

रायपुर में केवल 82 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच शुक्रवार को राजधानी में दो समेत प्रदेश में 77 नए मरीज मिले हैं। किसी भी जिले में कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।  प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं इसलिए अस्पतालों व घरों में इलाज कराने वालों की संख्या भी कम हो रही है।

 

 

read more:पंडरी बस स्टैंड में बनेगी 500 नई दुकाने…आलीशान कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी…

एक्टिव केस में बलौदाबाजार दूसरे नंबर पर है। वहां 120 मरीज हैं। कांकेर में 103, जांजगीर-चांपा में 107, दुर्ग में 64, जशपुर में 95, बिलासपुर में 65, रायगढ़ में 72 और कोरबा में 65 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 29 में 23 जिलों में एक्टिव केस 100 से कम है। इसके अलावा बेमेतरा में 3, कवर्धा में 7, राजनांदगांव में 11, मुंगेली में केवल 13 एक्टिव केस है। प्रदेश में हालांकि केस में गिरावट आई है, लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगहों में छूट नहीं दी जा रही है क्योंकि खतरा अभी भी बरकरार है।

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *