पंडरी बस स्टैंड में बनेगी 500 नई दुकाने…आलीशान कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी…
रायपुर। राजधानी के भाठागांव बस टर्मिनल की शुरुआत के साथ ही पंडरी बस स्टैंड की खाली जमीन पर आलीशान कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। जिस स्थान पर अभी बस स्टैंड है, वहां पांच सौ दुकानों की हाईटेक होलसेल क्लॉथ मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। पंडरी की 15 एकड़ जमीन पर होलसेल कपड़ा मार्केट बनाने नगर निगम नेे जोन 2 की टीम लगाकर जमीन का सीमांकन पहले ही करवा लिया है।
भाठागांव के नए बस टर्मिनल में पंडरी का बस स्टैंड शिफ्ट होते ही एजेंसी तय कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। महापौर एजाज ढेबर का कहना है, होलसेल कपड़ा मार्केट बनाने आसपास में लीज पर दी गई जमीनों को नगर निगम खाली करवाएगा। साथ ही नए कांप्लेक्स की ड्राइंग डिजाइन बनवा रहे हैं। भाठागांव टर्मिनल की शुरुआत होने के बाद जल्द से जल्द यहां से बसों की आवाजाही प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद पंडरी की खाली जमीन पर नए उपयोग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
500 बड़ी दुकानें होलसेल व रिटेल अलग रहेगा
– प्लान के मुताबिक नए कांप्लेक्स में 500 दुकानें बनेंगी। थोक व रिटेल क्षेत्र के कारोबारी अलग-अलग हिस्सों में बंटेंगे।
– प्लानिंग के हिसाब से नए कांप्लेक्स में होलसेल और पंडरी के पुराने कपड़ा मार्केट में रिटेल कारोबार संचालित होगा।
– जमीन खाली होने के 1 साल के अंदर नया होलसेल कपड़ा मार्केट बनकर तैयार होगा।
– एक कैंपस में पूरा मार्केट डेवलप होगा। जहां कारोबारियों व ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
– पंडरी कपड़ा मार्केट में वर्तमान में 1000 रिटेलर एवं 250 होलसेल कारोबारी कर रहे हैं कारोबार।
– शहरवासियों को सुविधायुक्त नया व्यवसायिक परिसर मिलेगा। जहां वे अपनी सुविधा अनुसार खरीदी कर पाएंगे।
– सुव्यवस्थित मार्केट विकसित होने से ट्रेफिक जाम की समस्या दूर होगी।
– बाहर से आने वाले कारोबारियों को रिटेल व होलसेल खरीदी के लिए दो तरह की सुविधा मिलेगी।
शिफ्टिंग में महीनेभर का समय
पंडरी बस स्टेंड में बसों का संचालन कर रहे 16 बस आपरेटरों को नगर निगम ने भाठागांव में 30 एकड़ जमीन पर निर्मित बस टर्मिनल कैंपस में दुकानें आवंटित कर दी है। बस आपरेटर अपने सामान नए टर्मिनल में शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हैं। शिफ्टिंग के लिए हालांकि उन्होंने 15 दिन का समय मांगा है। नए परिसर में डीजल व पेट्रोल पंप, बैंक एटीएम नहीं खुला है। ऐसे में यह माना जा रहा है, शिफ्टिंग में महीने भर का समय इसमें लगेगा।
पंडरी में बनेगा कामर्शियल कांप्लेक्स
पंडरी बस स्टैंड के नए बस टर्मिनल में शिफ्ट होते ही नगर निगम 15 एकड़ खाली जमीन पर कामर्शियल कांप्लेक्स बनवाएगा। जिसमें प्रदेश का भव्य होलसेल कपड़ा मार्केट रहेगा। परिसर में पार्किंग की सुविधा रहेगी। बस स्टेंड के आसपास लीज पर दी गई जमीन जिसकी अवधि समाप्त हो गई है, उसे भी खाली कराएंगे।