FEATUREDTOP STORIESछत्तीसगढ़

अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास और पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे है तो यह सुनहरा अवसर न गवाए….छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ‘नवीन मीटर वाचक’ योजना का लाभ अभी उठाये…ऐसे करे आवेदन…

रायपुर। प्रदेश में 10वीं-12वीं पास बेरोजगारों के लिए पार्ट टाइम काम का नया अवसर बन रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ‘नवीन मीटर वाचक’ योजना लागू की है। इसके तहत कंपनी मीटर रीडिंग के लिए पहले से चल रहे बड़े ठेकों को खत्म करेगी। इन ठेकों को खत्म करके इनके स्थान पर स्थानीय युवाओं से सीधा करार करेगी। युवाओं को निश्चित क्षेत्र में निम्न दाब और घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ये युवा कर सकेंगे आवेदन
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया, शैक्षणिक योग्यता हायर सेकंडरी निर्धारित है। कम्प्यूटर में डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईटीआई पास युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। ठेका पद्धति में वितरण कंपनी के लिए काम कर चुके मीटर रीडर को भी प्राथमिकता मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 12वीं पास उपलब्ध नहीं रहने पर 10वीं पास को भी मौका दिया जाएगा। कौशल विकास योजना के तहत मीटर रीडर का प्रशिक्षण लेने वाले कैंडिडेट को पात्र माना जाएगा।

8 मेगा पिक्सल वाला एंड्रॉयड स्मार्ट फोन
मीटर रीडर के काम के लिए युवा के पास कम से कम 3 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल कैमरा वाला एंड्राइड स्मार्ट फोन, इंटरनेट और ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर का होना भी अनिवार्य है। इंटरनेट और बैटरी का खर्च मीटर रीडर को वहन करना होगा। प्रिंटर के लिए विशेष कागज कंपनी उपलब्ध कराएगी। विद्युत वितरण कंपनी का फोटो स्पॉट बिलिंग साफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। स्पॉट पर ही बिल प्रिंट कर उपभोक्ता को उपलब्ध कराएगा।

read more:अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास और पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे है तो यह सुनहरा अवसर न गवाए….छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ‘नवीन मीटर वाचक’ योजना का लाभ अभी उठाये…ऐसे करे आवेदन…

ये होगा वर्कलोड और उसका कमीशन
क्षेत्र कमीशन उपभोक्ता प्रति माह उपभोक्ता प्रति दिन
ननि व नपा क्षेत्र 5 रुपए प्रति उपभोक्ता 1500 100 से 120

नगर पंचायत व ग्राम पंचायत 6 रुपए प्रति उपभोक्ता 1200 80 से 90
नक्सल प्रभावित क्षेत्र 7 रुपए प्रति उपभोक्ता 1000 अधिकतम 70 से 80

read more:शासन की बड़ी लापरवाही, लाखो बच्चो की जान ताक पर रखकर खोले जा रहे स्कूल…500 से अधिक बच्चे कोरोना से संक्रमित…छत्तीसगढ़ में 10 दिन में 40 बच्चे कोरोना संक्रमित…

रीडर बनने इस तरह करें आवदेन
कंपनी की अधिसूचना के मुताबिक मीटर रीडर के चयन और काम वितरित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता (संचारण और संधारण) को जिम्मेदारी दी गई है। वे इसके लिए सूचना प्रकाशित कराएंगे। उसके 10 दिन भीतर कार्यपालन अभियंता के कार्यालय में आवेदन करना होगा। इसका प्रारूप कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। मीटर वाचक का चयन लॉटरी पद्धति से होगा। चयन के बाद प्रशिक्षण होगा। मीटर रीडर को फोटोयुक्त पहचानपत्र दिया जाएगा। रीडिंग करने के दौरान रीडर यदि गलती करता है, तो बिली कंपनी के अधिकारी उस रीडर से जुर्माना भी वसूलेंगे।

लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर अब बिजली कंपनी में युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा। तब तक ठेकेदारों से करार है, तब तक उनसे काम करवाया जाएगा। करार खत्म होने के बाद नई व्यवस्था शुरू करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube