LatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

राजधानी के सभी सेंटर में टीकाकरण जारी, वैक्सीन लगवाने के लिए भटक रहे लोगों को राहत…

रायपुर। राजधानी रायपुर के सभी सेंटर में आज टीकाकरण जारी है| जिले को आज 65040 डोज मिले हैं. 50 हजार डोज कोविशील्ड और 15040 डोज को-वैक्सीन के प्राप्त हुए हैं| अब पहले एवं दूसरे डोज के लिए भटक रहे लोगों को को राहत मिलेगी| लेकिन इस बार भी पहले आओ पहले लगवाओ फार्मूला अपनाया गया है|

टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडे ने बताया कल 5 अगस्त से रायपुर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाएगा|

ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है| हेल्थ विभाग रायपुर ने उन सभी व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं, जिन व्यक्तियों का दूसरा डोज बचा है वे सभी वैक्सीन जरूर लगवा लें|

READ MORE: भारत में 30,549 नए COVID ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए, 422 मौतें

ग़ौरतलब है कि टीका के कमी के कारण तीन और चार अगस्त को लोग टीका केंद्र से निराश होकर लौट रहे थे, क्योंकि टीके की कमी के कारण वैक्सीन सेंटर बंद कर दिये गए थे| कुछ में दोपहर बाद टीका ख़त्म हो गया था|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *