FEATUREDLatestNews

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आए दो श्रद्धालुओं की डूबकर मौत…मौके पर पहुची पुलिस…शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया…

बाराबंकी| सावन के सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लोधेश्वर महादेवा आए दो श्रद्धालुओं की अभरण्य में डूबकर मौत हो गई| मौत होने के बाद जलाभिषेक करने आए साथ के लोगों में डूबने की जब सूचना हुई तो उनमें कोहराम मच गया|

इस बीच सूचना स्थानीय महादेवा पुलिस चौकी को मिली तो अभरण्य पर भारी पुलिस बल पहुंचा| पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मॉर्चरी भेजा है| वहीं डूबने की जानकारी होने के बाद परिजनों में भी मातम पसर गया| बताते चलें कि इस समय सावन का पावन महीना चल रहा है| इस महीने में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करके उनकी पूजा अर्चना करते हैं|

इसी क्रम सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने शिवभक्त तहसील रामनगर के लोधेश्वर महादेवा मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आए दो श्रद्धालु स्नान करते समय डूब गए और डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई| जिसमें एक श्रद्धालु की पहचान जिले के ही फतेहपुर थानाक्षेत्र के एक ग्राम का निवासी के रूप में हुई है| वहीं दूसरे डूबे श्रद्धालु की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है| एक श्रद्धालु ने बताया कि ये मेरे सामने ही डूब रहा था, लेकिन मैं उसे बचा नहीं पाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube