छत्तीसगढ़राजनीति

सदन में बृहस्पति ने जताया खेद.. गृहमंत्री बोले – “सिंहदेव पर आरोप झूठे और असत्य” मुख्यमंत्री बघेल ने किया विधायक बृहस्पति को आभार..सदन को धन्यवाद

रायपुर। “विगत चौबीस जुलाई को क़ाफ़िले पर हमले को लेकर मैंने भावावेश में आरोप लगा दिया था, इससे किसी की भी भावनाएँ आहत हुई थीं तो मैं खेद प्रकट करता हूँ”

read more: सिंहदेव पर बृजमोहन का तीखा वार :पूछा सवाल – “संवैधानिक संकट है.. मंत्री सिंहदेव अब सरकार का हिस्सा हैं या नहीं है.. उनका जाना विशेषाधिकार हनन का मसला है..सरकार अब नहीं है”
तीन दिन के बवाल के बाद सदन में सदस्य बृहस्पति सिंह ने यह बयान दिया और ठीक बाद सरकार की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन से कहा
“इस घटना को लेकर मैंने पूर्व में व्यक्तव्य दिया था, उक्त घटना में मंत्री टी एस सिंहदेव का कोई संबंध नहीं है, उन पर लगाए तमाम आरोप झूठे और असत्य हैं”

इसके बाद सदन के नेता भूपेश बघेल ने सदस्य बृहस्पति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदन और आसंदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
“इस सदन की उच्च परंपराएँ हैं,सदन में बृहस्पति जी का व्यक्तव्य प्रशंसनीय है, मैं उन्हें बधाई देता हूँ.. गृहमंत्री जी को भी धन्यवाद देता हूँ, सदन में जो गतिरोध उत्पन्न हुआ, सभी ने गतिरोध दूर करने सहयोग किया.. मैं सबका आभार जताता हूँ.. पूरे सदन को धन्यवाद कहा है,फिर भी आसंदी की महत्वपूर्ण भुमिका को लेकर उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube