नालंदा में पकड़ा गया नेवई गोलाकांड का मुख्य आरोपी मुकुल सोना…हिस्ट्रीशीटर बृजेश राय पर चलाईं थी गोलियाँ…
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बहुचर्चित नेवई गोलाकांड के प्रमुख आरोपी मुकुल सोना को बिहार के नालंदा से गिरफ़्तार कर लिया है। मुकुल सोना और उसके दो अन्य साथियों पर आरोप है उन्होंने हिस्ट्रीशीटर बृजेश राय पर गोलियाँ चलाईं।
read more:बन्दूक के साथ सेल्फी…चली गोली…नयी नवेली दुल्हन की मौत…
पुलिस को बीते पाँच जुलाई की रात से मुकुल सोना नागेंद्र सिंह और मुकेश की तलाश है, इन तीनों पर आरोप है कि पाँच जुलाई को उन्होंने हिस्ट्रीशीटर बृजेश उर्फ पिंकी राय पर गोलियाँ चलाईं। पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि इस घटना के पाँच दिन बाद दस जुलाई को नेवई भाठा में हवाई फ़ायरिंग की घटना हुई, इस घटना में भी मुकेश सोना नागेंद्र सिंह और मुकेश की संलिप्तता पुलिस ने पाई।
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने कहा
“पुलिस ने प्रमुख आरोपी मुकुल सोना को पकड़ लिया है, शेष फ़रार दो आरोपियों की भी तेज़ी से खोज तलाश जारी है..पुलिस लगातार दबिश दे रही है”