FEATUREDछत्तीसगढ़रायपुर

मरार समाज नें शाकम्बरी बोर्ड एवं कृषक कल्याण परिषद में नव-नियुक्त सदस्यों का किया सम्मान

छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार

रायपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के शाकम्भरी बोर्ड गठन पर मरार पटेल समाज ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार शाकम्बरी बोर्ड में अध्यक्ष सहित सदस्यों की नियुक्ति प्रदेश सरकार ने किया है जिसमे राम कुमार पटेल, जांजगीर चाम्पा को शाकम्बरी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है तथा दुखवा पटेल दुर्ग, हरि पटेल कवर्धा, अनुराग पटेल कोंडागांव और पवन पटेल दुर्ग को शाकम्बरी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।

 

इसी तरह कृषक कल्याण परिषद में मरार पटेल समाज के नंदकुमार पटेल अधिवक्ता रायपुर, भगवान पटेल कवर्धा और खम्मन पटेल कोरबा को सदस्य बनाये जाने पर पूरे मरार समाज मे हर्ष व्याप्त है। मरार पटेल समाज महामाया पारा स्थित प्रदेश कार्यालय में आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मरार पटेल समाज के सदस्यों को शाकंभरी बोर्ड एवं कृषक कल्याण बोर्ड में नियुक्ति करने पर समाज द्वारा सम्मानित किया गया एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब शासन द्वारा मरार पटेल समाज को शासन के मुख्यधारा से जोड़ा गया है समाज शासन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा बहुप्रतिक्षित शाकंभरी बोर्ड के गठन की मांग को शासन द्वारा पूरा किया गया जिसके लिए पूरे प्रदेश मरार समाज की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल अधिवक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी उनका ईमानदारी निर्वहन करूंगा। सर्व प्रथम प्राथमिकता किसानों के हित मे कार्य करना रहेगा सरकार के योजना को किसानों तक पहुंचा सकूं साथ ही साथ मेरे समाज के मै ऋणी हूं जिस सामाज मे जन्म लिया हूं उनका आजीवन सेवा करता रहुंगा।

 

 

इस अवसर पर सुनील पटेल कार्यकारी अध्यक्ष, रामेश्वर पटेल महामंत्री, खेलु पटेल उपाध्यक्ष, पवन पटेल संयोजक मरार पटेल महासंघ, लिलार सिंह पटेल अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं श्रीमती किरण पटेल महामंत्री, बिंदु पटेल कोषाध्यक्ष, अंजुबाला पटेल महिला अध्यक्ष, रानी पटेल महिला कार्य. अध्यक्ष, तारा पटेल,  रेखा पटेल, सतरूपा पटेल, खेलसिंग नायक, शिवनारायण पटेल, रितेश पटेल, शंकर पटेल, चेतन पटेल, हरीश पटेल, यशवंत कुमार पटेल, शंकर दयाल पटेल, मोहन पटेल सहित मरार समाज ने बोर्ड व परिषद में अध्यक्ष व सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन को पूरे छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज की तरफ से धन्यवाद व आभार व्यक्त किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube