FEATUREDLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

IPL से पहले कोरोना का तांडव! चेन्नई सुपर किंग्स के 12 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव,धोनी समेत सारे स्टॉफ होंगे क्वारेन्टीन

नई दिल्ली | आईपीएल 2020 के आयोजन से पहले जितनी मुश्किलें आ रही है, इससे पहले शायद ही कभी आई हो। कभी कोरोना की वजह से, तो कभी यूईए में शेड्यूल को तय करने को लेकर ये आयोजन संकट में रहा ही है। अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खेमे से एक परेशान करने वाली खबर आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल एक भारतीय गेंदबाज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ में 12 मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव-

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के किस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टीम और इसके आयोजकों के लिए ये परेशान करने वाली खबर है, क्योंकि आयोजन के शुरू होने के लिए करीब 20 दिनों का समय बचा है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों ने अपना क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा लिया है।

akhilesh

Chief Reporter