भारत में कोरोना वायरस की बीते दो दिन से कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी, आज आये 60 हजार से ज्यादा केस
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस की बीते दो दिन से कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी देखी जा रही है। बीते कई दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 70 हजार के करीब मामले आये। लेकिन, बीते दो दिनों से सामने भारत में 60 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में आज कोरोना वायरस के 60,975 मामले सामने आये हैं और एक दिन में 848 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31,67,324 हो गया है। जिसमें 7,04,348 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 24,04,585 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अब तक 3,68,27,520 टेस्ट हुए
भारत में कोरोना वायरस के साथ जंग तेज हो गयी है। देश में हर रोज 10 लाख के करीब कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 24 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 3,68,27,520 है, जिसमें 09,25,384 सैंपलों का टेस्ट शुक्रवार यानी 24 अगस्त को किया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, पूरी दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका के बाद ब्राजील ने दूसरा स्थान कायम किया हुआ है। वहीं भारत में जिस तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उन पर देखा जाए तो भारत बहुत ही जल्द ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए विश्व में दूसरे स्थान पर आ जाएगा।