FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

PCC चीफ़ मोहन मरकाम को कोरोना रिपोर्ट का इंतजार, बोले- रिपोर्ट आने के बाद ही करूँगा विधानसभा में प्रवेश…

रायपुर | PCC चीफ़ मोहन मरकाम आज विधानसभा नहीं जा रहे हैं। विधानसभा को उनके द्वारा सुचित किया गया है कि कोविड-19 टेस्ट के नतीजे में यदि वे निगेटिव आए तो ही विधानसभा आएँगे। पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम क्वारनटाईन में है और वे 23 अगस्त को NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के साथ ‘मोर गोठान मोर ज़िम्मेदारी’ कार्यक्रम में मंच साझा किए थे। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने खुद 24 अगस्त को सुचित किया था कि वे कोविड संक्रमित हुए हैं और उपचार के लिए दाखिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से आकाश शर्मा के क्लोज कॉंटेक्ट श्रेणी में शामिल माने गए पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने खुद को कल क्वारनटाईन कर लिया था, उन्होंने कुछ मीडियाकर्मियों से जरुर संवाद किया पर उन्होंने आवश्यक दूरी रखी थी।

विधानसभा सचिव ने पुष्टि करते हुए बताया

“मोहन मरकाम जी ने बताया है टेस्ट का रिपोर्ट जब तक निगेटिव नहीं आता वे विधानसभा नहीं आ रहे है”

Admin

Reporter