कबाड़ियों द्वारा बेखौफ होकर प्लास्टिक एवं रद्दी पुट्ठे के आड़ मे लोहे का भी हो रहा था अवैध कारोबार
महेश प्रसाद -चिरमिरी/कोरिया | आप को बता दे कोरिया जिले के चिरमिरी में अवैध कबाड़ का कार्य जोरो पर है। कबाड़ियों द्वारा बेखौफ होकर प्लास्टिक एवं रद्दी पुट्ठे के आड़ मे लोहे का कारोबार किया जाता है। आप को बता दे चिरमिरी एक एस.ई.सी.एल.क्षेत्र है जहा बहुत सारे खदाने बंद होने के कारण चोरी छुपे धड़ल्ले से लोहे का कारोबार किया जा रहा है। यहां तक कि चिरमिरी से कबाड़ को किसी भी क्षेत्र पर पहुंचा दिया जाता है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना चिरमिरी के द्वारा टीम बनाकर कबाड़ियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में थाना चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत लोहा चोरी एवं कबाड़ीओं द्वारा खरीद कर बाहर सप्लाई करने की मुखबिर द्वारा पता चलने पर रात्रि में सूचना मिली, की ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 7616 में पुट्ठा लोड है, उसके अंदर कबाड़ भरा हुआ है। जो हल्दीबाड़ी से बिलासपुर जाने वाला है। सूचना पर हल्दीबाड़ी में ट्रक को रोक कर चेक किया गया, ट्रक में अंदर 13 बोरी में करीब 6 क्विंटल कबाड़ मिला जिसमें लोहे का रोलर गाड़ियों के पार्ट्स थे।
आरोपी वाहन चालक अलीमुद्दीन उर्फ सलीम अंसारी पिता गुजराती उम्र 40 वर्ष साकिन हल्दीबाड़ी एवं आरोपी ट्रक खलासी समसुद्दीन अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी उम्र 45 वर्ष वर्ष साकिन मैगजीन दफाई हल्दीबाड़ी चिरिमीरी से ट्रक सहित कबाड़ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। आज को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त जप्त ट्रक का स्वामी कैलाश अग्रहरि हल्दीबाड़ी की बताई जा रही है। इसके पूर्व भी कैलाश अग्रहरि का वाहन छोटा हाथी को कबाड़ सहित जप्त कर न्यायालय भेजा गया है।