FEATUREDजुर्मराष्ट्रीय

क्राइम की खबर: बस हाईजैक!प्रदेश में 34 सवारियों से भरी बस को बदमाशों ने किया हाईजैक

आगरा. ताज नगरी आगरा (Agra) में बुधवार को हथियारबंद बदमाशों (Criminals) ने सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक (Bus Hijack) कर लिया. बस हाईजैक की सूचना पर पुलिस (Police) महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लिया. ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बदमाश बस को अज्ञात जगह ले गए हैं.

घटना बुधवार तड़के की है. थाना मलपुरा इलाके में प्राइवेट बस को हथियारबंद बदमाशों ने हाईजैक कर लिया. बताया जा रहा है कि बस में 34 यात्री सवार हैं. ड्राइवर और कंडक्टर की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि बस की कोई सूचना नहीं मेल पाई है.

उधर मामले में पुलिस का कोई भी आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. कई बार फोन मिलाने पर भी जिले के कप्तान का फोन नहीं उठा.

Admin

Reporter