FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

कृषक पुत्र ने बिलासपुर का बढ़ाया गौरव, राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदान किया जाएग राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक

अमित दुबे – बिलासपुर | शहर के रहने वाले आईपीएस राजेश अग्रवाल को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक मिलेगा, वर्तमान में एआईजी श्री अग्रवाल पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ हैं। उन्हें मैडल 26 जनवरी 2021 को राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदान किया जाएगा। 20 सितम्बर 1970 को न्यायधानी से लगे ग्राम मटियारी के उन्नत कृषक स्व.बद्री प्रसाद अग्रवाल के पुत्र राजेश अग्रवाल ने अब पुरे प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यो में भी शहर का नाम रोशन किया है। राजेश की प्राथमिक शिक्षा मटियारी में हुई
बचपन से ही उनका स्वभाव मिलनसार रहा है। उनके मित्र आज भी उन्हें यारो का यार ही कहते है, खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी राजेश गहरी रुचि रखते थे। उसके पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गांधी चौक से उन्होंने पूर्व माध्यमिक, हाइस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की। शहर के सीएमडी कॉलेज से बी.कॉम,एम ए इतिहास व राजनीति शास्त्र की परीक्षा उत्तीर्ण किया और बाबा गुरुघासीदास विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन की पढाई की।

बता दे आपको वर्ष 1997 में डीएसपी के पद के लिए चयन होने के बाद से राजेश लगातार लगन व ईमानदारी से अपना कार्य करते आ रहे है। एसडीओपी पद पर जगदलपुर, कोंडागाँव, माना व रायपुर में अपनी सेवा दी। वही 2009 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति उपरांत रहे। धमतरी, कबीरधाम एवं दुर्ग जिले में पदस्थ, पदस्थापना के दौरान दर्जनों अपहरण, नक्सली गतिविधियों को सुलझाने में रहा महत्वपूर्ण योगदान। ऑपरेशन मुस्कान के तहत सैकड़ों नाबालिग बच्चों के बरामदगी में भी रही विशेष भूमिका, अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में रहे हमेशा सफल। याद हो कि एएसपी राजेश अग्रवाल ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है जिसकी वजह से उनका एक अलग नाम है, यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कर की घोषणा की। इसमें आईपीएस राजेश अग्रवाल को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube